04-Oct-2023 10:09 PM
5758
जयपुर, 04 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भाजपा के संकल्प पत्र “आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान की बुधवार को यहां शुरुआत की।
श्री नड्डा ने इस दौरान बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर संकल्प गीत लॉंच किया और मंत्रोचार के साथ “सुझाव पेटिका” में लोगों ने अपने सुझाव पत्र डाले। इसके अलावा मिस्ड कॉल पोस्टर के विमोचन के बाद आकांक्षा पेटी रथों और बूथ विस्तारकों की मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश की 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एंव प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह, केंद्रीय मंत्री एंव प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का सिंह गुर्जर, सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, महापौर सौम्या गुर्जर, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, जयपुर जिलाध्यक्ष राघव षर्मा सहित पार्टी के अन्य लोग मौजूद थे।...////...