नौसेना के लिए फ्रांस से 26 राफेल एम विमानों की खरीद को मंजूरी
13-Jul-2023 03:55 PM 3921
नयी दिल्ली 13 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस यात्रा के बीच सरकार ने फ्रांस से नौसेना के लिए 26 राफेल एम लड़ाकू विमानों तथा स्कोर्पिन श्रेणी की तीन पनडुब्बियों की खरीद की मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को यहां हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह ही फ्रांस की अधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हुए थे। उनकी यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने हैं। इनमें नौसेना के लिए 26 राफेल एम लड़ाकू विमानों की खरीद से संबंधित समझौता होने की भी संभावना है। इन विमानों को देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जायेगा। नौसेना ने परीक्षणों के बाद अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-18 की तुलना में राफेल एम को तरजीह दी है। राफेल एम विमानों की खरीद को जरूरत के आधार पर मंजूरी दी गयी है और ये विमान फ्रांस सरकार से अंतर सरकार समझौते के तहत खरीद जायेंगे। ये विमान संबंधित उपकरणों , हथियारों , सिमुलेटर , कलपुर्जों , दस्तावेजों , चालक दल के प्रशिक्षण और लॉजिस्टिक स्पोर्ट के पैकेज के तहत खरीदे जायेंगे। इस सौदे की कीमत तथा शर्तें सभी संबंधित पहुलुओं तथा अन्य देशों को बेचे गये इसी तरह के विमानों के मूल्य के आधार पर फ्रांस सरकार के साथ बातचीत में तय की जायेगी। इसके अलावा शर्तों में भारतीय जरूरतों पर आधारित उपकरण , रख रखाव , मरम्मत और ऑपरेशन हब से संबंधित मुद्दों को भी बातचीत में शामिल किया जायेगा। खरीद परिषद ने नौसेना के लिए भी जरूरत के आधार पर बाय (इंडियन) श्रेणी के तहत तीन अतिरिक्त स्कोर्पिन पनडुब्बी की खरीद को भी मंजूरी दी। परिषद ने सभी श्रेणी की पूंजीगत खरीद मामलों में स्वदेशी सामग्री बढाने से संबंधित दिशा निर्देशों के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। इससे रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। राफेल एम लड़ाकू विमान तथा स्कोर्पिन पनडुब्बी की खरीद से नौसेना की मारक क्षमता में इजाफा होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^