12-Jul-2023 08:22 PM
8228
भुवनेश्वर, 12 जुलाई (संवाददाता) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के कोरापुट के प्रसिद्ध गुप्तेश्वर शिव पीठ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये मंजूरी प्रदान की।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, इस शिव पीठ का सर्वांगीण विकास किया जाएगा जो कि राज्य का प्रमुख विरासत होने के साथ-साथ प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर उनके सचिव वीके पांडियन ने फरवरी 2022 में गुप्तेश्वर शिव पीठ का दौरा किया था और जिला कलेक्टर को स्थानीय लोगों, सेवायतों, जन प्रतिनिधियों और मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करते हुए मंदिर के विकास, सौंदर्यीकरण के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया था।
मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर इसके लिए धन स्वीकृत किया है।
डीपीआर के अनुसार, मंदिर की मुख्य सड़क का विकास, विद्युतीकरण, फुटपाथ पर रोशनी और पत्थर बिछाना, मंदिर के प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण, पेयजल की सुविधा, शौचालय, विक्रेताओं के लिए नई दुकानें, वृक्षारोपण, भूस्खलन से बचाव जैसे कदम उठाए जाएंगे।...////...