नीतीश ने लोकनायक और प्रभावती देवी को दी श्रद्धांजलि
11-Oct-2023 08:27 PM 3404
पटना 11 अक्टूबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर महिला चरखा समिति जाकर लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री कुमार ने बुधवार को यहां चरखा समिति (प्रभा-जयप्रकाश स्मृति संग्रहालय) में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शयनकक्ष, सभा कक्ष, प्रभावती स्मृति कक्ष सहित पूरे परिसर का मुआयना किया। उन्होंने विजिटर बुक में अपना संदेश भी लिखा। मुख्यमंत्री ने लोकनायक की धर्मपत्नी स्व. प्रभावती देवी की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनकी मूर्ति के समक्ष दीप भी प्रज्ज्वलित किया और चरखा भी चलाया। श्री कुमार ने इसके बाद महिला चरखा समिति उत्पादन-सह-प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। महिला चरखा समिति के उत्पादन-सह-प्रशिक्षण केन्द्र के नवनिर्मित भवन के भूतल पर फूड प्रोसेसिंग कार्यशाला, प्रथम तल पर खादी वस्त्र निर्माण कार्यशाला तथा द्वितीय तल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के लिए हॉस्टल का प्रावधान किया गया है। यहां खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित विभिन्न प्रकार की कुल 20 मशीनों तथा खादी वस्त्र निर्माण के लिए कुल 18 तरह के चरखे उपकरणों का अधिष्ठापन किया गया है, जहां एक ओर महिलाओं को व्यवस्थित ढंग से प्रशिक्षण की सुविधाएं प्राप्त होगी वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं उत्पादन की गतिविधियों के माध्यम से अपनी जीविका के लिए उत्पादन कार्य भी कर सकती है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भवन की छत पर सोलर प्लेट भी लगवायें। इस दौरान उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, महिला चरखा समिति की अध्यक्ष डाॅ. तारा सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार एवं डाॅ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित संग्रहालय के अन्य सहयोगी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^