बिना प्रमाण और तथ्य के आराेप लगाना भाजपा की पुरानी आदत : जदयू
11-Oct-2023 08:32 PM 7505
पटना 11 अक्टूबर (संवाददाता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने जाति आधारित गणना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि बिना प्रमाण और तथ्य के आरोप लगाना भाजपा की पुरानी आदत है। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को यहां जदयू मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा खुद सिर्फ फर्जीवाड़ा करती है इसलिए उसे जातीय गणना में भी फर्जीवाड़ा ही नजर आ रहा है। जातीय गणना पूरी पारदर्शिता के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रमाण और तथ्य के आरोप लगाना भाजपा की पुरानी आदत रही है। श्री कुमार ने बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयानों पर कहा कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्हें बयान देते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछने पर कहा कि अभी भाजपा का सफाई अभियान चल रहा है। वर्ष 2024 में जब भाजपा पूरी तरह से साफ हो जाएगी तब इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता मिल बैठकर प्रधानमंत्री भी तय कर लेंगे। मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि श्री शाह जब भी बिहार आते हैं तो खाली हाथ ही आते हैं और जुमलों की बौछार करके चले जाते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^