नीतीश ने सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलाॅजी का किया शुभारंभ
16-Oct-2023 08:09 PM 1414
पटना 16 अक्टूबर (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह के सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन ऑन्कोलाॅजी (विकिरण विभाग) का आज विधिवत शुभारंभ किया। श्री कुमार ने साेमवार को कंकड़बाग स्थित सवेरा कैंसर अस्पताल में विकिरण विभाग का शुभारंभ करने के बाद वहां स्थापित आधुनिक उपकरण रेडिएशन मशीन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कैंसर की रोकथाम के लिये जागरूकता को लेकर बैलून भी उड़ाया। सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन की सुविधा उपलब्ध होने से कैंसर रोग संबंधित किसी प्रकार के इलाज के लिये मरीजों को एक ही साथ जरूरी सभी विकल्प उपलब्ध होंगे। इससे मरीजों को सहूलियत होगी। मु ख्यमंत्री को सवेरा कैंसर अस्पताल के चेयरमैन पद्मश्री डाॅ. आर. एन. सिंह ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक डाॅ. संजीव कुमार, सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डाॅ. बीपी सिंह सहित अन्य वरीय चिकित्सक उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^