नीतीश ने विधानसभा के नवनिर्मित सभागारों का किया लोकार्पण
14-Jul-2023 08:44 PM 6229
पटना 14 जुलाई (संवाददाता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा विस्तारीकरण के तहत बेसमेंट में नवनिर्मित 100, 200, 300 एवं 500 क्षमता वाले सभागार का आज लोकार्पण किया। श्री कुमार ने शुक्रवार को यहां लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री सभी सभागारों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्री अरुण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘पटना, खोया हुआ शहर’ का विमोचन किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के बीच रामधारी सिंह दिनकर रचित पुस्तक ‘रश्मिरथी’ का वितरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार विधानमंडल विस्तारीकरण के अंतर्गत विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों के संयुक्त बैठक को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सेंट्रल हॉल का निर्माण कराया जा चुका है। उसके बाद अब विधानसभा विस्तारीकरण अंतर्गत बेसमेंट में 100, 200, 300 एवं 500 क्षमता वाले सभागार का निर्माण कराया गया है ताकि यहां आयोजित होने वाली बैठकों में लोगों की संख्या के अनुरूप सभागार का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अब आप लोग यहीं मीटिंग आयोजित करें और लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभागार का इस्तेमाल करें। जब यहां कार्यक्रम आयोजित होने लगेगा तो लोगों के ध्यान में भी अलग-अलग क्षमता वाले ये सभागार आ जायेंगे। श्री कुमार ने सभागार लोकार्पण से पहले विधान परिषद के एनेक्सी भवन के भूतल पर ‘परिषद अल्पाहार गृह’ का अनावरण एवं उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद परिषद अल्पाहार गृह का निरीक्षण कर विधान परिषद के सदस्यों को परोसे जाने वाले व्यंजनों एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विधानसभा अध्यक्ष अवध विहारी चौधरी, विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, विधान परिषद के उप सभापति रामचन्द्र पूर्वे, विधानमंडल के सदस्य, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^