नेफेड की 15 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा
22-Sep-2023 07:39 PM 6359
नयी दिल्ली 22 सितंबर (संवाददाता) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सदस्य संघों/सोसाइटियों को 15 प्रतिशत लाभांश देने की आज घोषणा की। नेफेड के अध्यक्ष बिजेंदर सिंह ने संघ की 66वीं वार्षिक बैठक में यह घोषणा करते हुये कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान नेफेड ने 264.51 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जबकि नेफेड 2010-2015 के दौरान अत्यधिक वित्तीय घाटे के दौर से गुजरा था। नेफेड के अध्यक्ष ने संघ की क्षमताओं पर भरोसा करके संघ के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देते हुये कहा कि हाल के वर्षों में संघ के असाधारण प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक मंडल ने सदस्य संघों/सोसाइटियों को 15 प्रतिशत का लाभांश देने की घोषणा की। इस बैठक में राजफेड, मार्कफेड-पंजाब, बिस्कोमान-बिहार, बंकस, दिल्ली स्टेट को-ऑप फेडरेशन और अहिल्या को-ऑपरेटिव सोसाइटी फेडरेशन जैसे विभिन्न सदस्य समितियों और राज्य संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 558 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अध्यक्ष ने अल्प समय में सहकारी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री के प्रयासों की भी सराहना की। नेफेड के प्रबंध निदेशक रितेश चौहान ने कहा कि गृह एवं सहकारिता मंत्री ने नेफेड को कृषि विपणन गतिविधियों को बढ़ाने और दालों के आयात को घटाने के लिए अगले 7 वर्षों में 1 लाख करोड़ रुपये के कारोबार को प्राप्त करने के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया है। नेफेड के प्रबंध निदेशक सदस्य समितियों को इस लक्ष्य को प्राप्त करने में संघ का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^