निवेश के लिए रियल एस्टेट प्रसंदीदा परिसंपत्ति
22-Sep-2023 05:48 PM 4072
नयी दिल्ली 22 सितम्बर,(संवाददाता) आवास की कीमतों और आवास ऋण ब्याज दरों में बढोतरी के बावजूद निवेशकों के लिए रियल एस्टेट पंसदीदा परिसंपत्ति बना हुआ है और इसमें भी रेड्डी टू मूव श्रेणी के आवासों की मांग अधिक है। रियल एस्टेट उद्योग के संगठन नारेडको के सहयोग से प्रॉपटेक कंपनी हाउसिंग डॉटकॉम द्वारा जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। ‘रेजिडेंशियल रियल्टी कंज्‍यूमर सेंटीमेंट आउटलुक एच2 2023 - ट्रेंड्स इंग इनसाइट्स’नाम से जारी इस रिपोर्ट में यह बात कही गयी है। जनवरी से लेकर जून 2023 तक संचालित यह एक ऑनलाइन सर्वे था जिसमें एक हज़ार से अधिक संभावित घर खरीददारों से बातचीत की गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^