नेशनल हेराल्ड मामले में खड़गे का मोदी-शाह पर हमला
22-Nov-2023 07:46 PM 5408
नयी दिल्ली, 22 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों की कुर्की को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना की और कहा कि इस तरह के किसी भी हथकंडे से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। श्री खड़गे ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र समूह की 760 करोड़ रुपये की संपत्तियों की कुर्की का काम श्री मोदी और श्री शाह के इशारे पर हुआ है। उनका कहना था कि यह कदम आवाज दबाने के मकसद से किया है लेकिन उनकी यह सोच गलत है। उन्होंने कहा “यदि श्री मोदी और श्री शाह को लगता है कि इस तरह के कदमों से कांग्रेस को डरा या धमका सकते हैं तो उनकी यह सोच गलत है। कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और देश को आजादी दिलाई है और कांग्रेस इस तरह के कदमों से डरने वाली नहीं है।” श्री खड़गे ने कहा कि नेशनल हेराल्ड समूह एक महान संस्था है और किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश की आजादी के लिए आवाज उठाने के लिए इसकी शुरुआत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम जानबूझकर लोगों को कांग्रेस को वोट देने से डराने के लिए उठाया गया है लेकिन प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को समझ लेना चाहिए कि इस तरह की कार्रवाई से कोई भी भयभीत नहीं होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^