निर्वाचन आयोग विदेशी चुनाव निकायों के साथ संबंध प्रगाढ करने के लिए प्रतिबद्ध
07-Jul-2023 06:47 PM 4523
नयी दिल्ली 07 जुलाई (संवाददाता) मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार ने कहा है कि निर्वाचन आयोग दुनिया भर के चुनाव निकायों के साथ जुड़ने और विश्‍व में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री कुमार ने शुक्रवार को यहां निर्वाचन आयोग और पनामा के निर्वाचन अधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के मौके पर यह बात कही। इसके तहत दोनों देश चुनाव प्रबंधन और प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग के लिए संस्थागत ढांचा स्थापित करेंगे। श्री कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा के निर्वाचन अधिकरण के पीठासीन मजिस्ट्रेट अल्फ्रेडो जुन्का वेंडेहाके के साथ दोनों देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के बीच सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को सुदृढ़ बनाने पर विचार-विमर्श किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस मौके पर कहा कि यह समझौता ज्ञापन विश्व भर के निर्वाचन निकायों के साथ जुड़ने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की निर्वाचन आयोग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विश्‍वभर की सर्वश्रेष्ठ चुनाव कार्यप्रणालियों से सीखते हुए आयोग अन्य देशों में अपने समकक्षों के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव आयोजित करने में विशेषज्ञता और ज्ञान साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री अल्फ्रेडो ने चुनावों में प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के उपयोग पर दोनों देशों की चुनावी प्रबंधन इकाइयों के बीच सहयोग पर चर्चा की। निर्वाचन आयोग 'अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कार्यक्रम' के माध्यम से विदेशी चुनाव प्रबंधन निकायों के साथ संपर्क और सहयोग का विस्तार कर रहा है। पिछले वर्षों में मैक्सिको, ब्राजील और चिली के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के बाद, लैटिन अमेरिका क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन निकाय के साथ चौथे समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए है। अब तक चुनाव प्रबंधन निकाय और विश्‍वभर के अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ कुल 31 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग और पनामा का चुनावी अधिकरण दोनों ही एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) के सदस्य हैं। निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधिमंडल ए-वेब के कार्यकारी बोर्ड की 11 वीं बैठक और कोलंबिया में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेगा। एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) विश्‍व भर में चुनाव प्रबंधन निकायों की सबसे बड़ी एसोसिएशन है। इसमें 119 चुनाव प्रबंधन निकाय सदस्य हैं और 20 क्षेत्रीय एसोसिएशन तथा संगठन एसोसिएट सदस्य हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^