09-Jul-2023 11:17 PM
3743
श्रीनगर, 09 जुलाई (संवाददाता) डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने रविवार को लोगों को आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी केंद्र शासित प्रदेश में सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर के दूर-दराज के इलाकों का सर्वांगीण विकास होगा।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के शाहदरा शरीफ उरी में रंगिया इमाम की प्रतिष्ठित दरगाह पर मत्था टेकने के बाद यह आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा, “उरी, करनाह, पुंछ के लोग, जहां 8 अक्टूबर, 2005 को भीषण भूकंप आया था, वे तत्काल राहत और दीर्घकालिक पुनर्वास उपायों से पूरी तरह वाकिफ हैं, जिन्हें मैंने मुख्यमंत्री के रूप में लागू किया था।” श्री आज़ाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'भूकंप प्रभावित पीड़ितों के लिए अनुदान की मेरी मंजूरी का प्रमाण है ।'
उन्होंने कहा कि न केवल नए घरों का निर्माण किया गया, बल्कि कमलकोटे के आखिरी गांव मंडियां तक नई सड़कें भी बनाई गईं। श्री आजाद ने कहा, “उरी, करनाह, राजौरी और पुंछ में सभी नई सड़कों का निर्माण मेरे कार्यकाल के दौरान पीएमजीएसवाई कार्यक्रम के तहत किया गया था, जिसे मैंने जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र से मंजूरी दिलाई थी।...////...