10-Oct-2021 02:45 PM
7967
जयपुर । प्रदेश की राजधानी जयपुर में मनचलों के खिलाफ निर्भया स्क्वायड काल बनकर बरस रही है ऑपरेशन सेफर व्हील्स के तहत निर्भया स्क्वायड ने पिछले एक महीने के दौरान 505 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की है इस दौरान एक और जहां लड़कियों और महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाने वाले एक युवक पर कार्रवाई कर जेल भेजा गया है तो सार्वजनिक स्थलों पर छेड़छाड़ करने वाले और पत्नियों को प्रताडि़त करने वाले पतियों पर भी कार्रवाई की गई है। बसों में छेड़छाड़ हो तो है निर्भया, पार्कों में कोई फब्तियां कसे तो है निर्भया, कोई चुपचाप अश्लील वीडियो बनाए तो है निर्भया और घरेलू हिंसा से परेशान कोई महिला हो तो है निर्भया. राजधानी जयपुर में निर्भया स्क्वायड इन दिनों लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए हर दम तत्पर है. राजधानी में इन दिनों निर्भया स्क्वायड का सेफर व्हील्स अभियान चल रहा है, जिसमें बसों में सादी वर्दी पहने मनचलों पर निर्भया नजर रखे हुए है एक महीने के दौरान निर्भया स्क्वायड ने पांच सौ से अधिक मनचलों पर कार्रवाई की है. इनमें 245 मनलचों को समझाइश कर छोड़ा है तो शेष पर सख्ती भी की गई है. निर्भया स्क्वयड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीणा ने बताया कि हाल ही में निर्भया ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा, जिसे पकडऩे के बाद हर कोई हैरान हो गया. निर्भया स्क्वायड की टीम ने आमेर में एक युवक को पकड़ा जो लडकियों की अश्लील वीडियो बनाता था. उसके मोबाइल में 200 से अधिक वीडियो मिले हैं और उसे पकड़कर जेल भेजा गया है. इसी तरह पार्को में लड़कियों पर फब्तियां कसने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। निर्भया स्क्वायड की नोडल ऑफिसर और एडिश्नल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि इस अभियान के दौरान शादी का दबाव बनाने वालों, अश्लील इशारे करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है सुनीता मीणा ने बताया कि राजधानी जयपुर में 200 हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की आशंका बनी रहती है. उन सभी जगहों पर निर्भया स्क्वायड तैनात कर रखी है. उन्होंने बताया कि इन हॉटस्पॉट को रेड, येलो और ग्रीन कैटेगरीज में बांटकर निर्भया को तैनात किया जाता है. रेड जोन में निर्भया सादी वर्दी में तैनात रहकर छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर नजर रखती है।
Nirbhaya squad team..///..nirbhaya-squad-team-protecting-daughters-women-girls-322424