10-Oct-2021 03:00 PM
8759
जयपुर । राजस्थान रोडवेज ने पिछले दिनों रीट परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई थी जिसके परिणाम लगता है सरकार को सकारात्मक लगे उसी का नतीजा है राजस्थान रोडवेज निगम ने आरएएस, स्ट्रेनोग्राफ, पटवारी भर्ती एग्जाम के अभ्यर्थियों को भी बसों में निशुल्क बस सेवा देने के लिए आदेश जारी कर दिए गए है।राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के अनुसार, बस डिपो के चीफ मैनेजरों को आदेश दे दिए गए हैं कि परीक्षा के समय कैंडिडेट की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जाएं. बसों की सर्विसिंग कराने को लेकर भी आदेश दिए गए हैं. जिससे कोई भी तरह की कोई तकनीकी खराबी न आए आरएएस भर्ती परीक्षा प्री का 27 अक्टूबर को एग्जाम है पटवारी भर्ती की परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को एग्जाम है और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एग्जाम 29 से 31 अक्टूबर तक है. इन सभी एग्जाम से एक दिन पहले और एग्जाम खत्म होने के अगले दिन तक एग्जाम देने वाले कैंडिडेट रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकते हैं. इस मुफ्त सफर का लाभ एग्जाम देने के लिए अपने गृह जिले से परीक्षा केन्द्र तक जाने और परीक्षा देकर लौटने के लिए ही केवल एक बार किया जा सकेगा. सबसे ज्यादा आवेदन पटवारी भर्ती एग्जाम में 5378 पदों के लिए आए है इस एग्जाम के लिए पूरे राज्य में 15.50 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स द्वारा आवेदन किया गया है. यह एग्जाम धौलपुर, अलवर में पंचायत चुनाव की वजह से नहीं होगी. इसको लेकर अलग से डेट भी जारी की जाएगी. यही कारण है, इन दो दिन रोडवेज बसों में सबसे ज्यादा भीड़ होने की संभावना है।
travel..///..roadways-stenographer-and-patwari-recruitment-will-make-free-travel-for-the-candidates-322425