ओम बिरला के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की यूएई यात्रा
21-Feb-2022 11:13 PM 3006
आबू धाबी, 21 फरवरी (AGENCY) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की संघीय राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष सकर गोबाश से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 में यूएई यात्रा के बाद श्री बिरला ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नई गति स्थापित की, जिसे 2017 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के बाद और मजबूत किया गया श्री बिरला ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच राजनीति, व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, ऊर्जा और संस्कृति तथा लोगों के आपसी रिश्तों सहित सभी क्षेत्र के संबंध मजबूत हुए हैं। पिछले साल आयोजित पांचवें विश्व अध्यक्ष सम्मेलन का उल्लेख करते हुए श्री बिरला ने कहा कि हमने द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा की और अब हमें आपसी हित के अन्य क्षेत्रों में भी अपने मैत्री संबंधों का विस्तार करना चाहिए। दोनों देशों के बीच भविष्य में भी मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहने के बारे में दृढ़ विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात अक्षय ऊर्जा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सतत अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य-तकनीक और शिक्षा-तकनीक जैसे नए और उभरते हुए क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात को कोविड महामारी में उनके द्वारा भारतीय समुदाय को दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार दोनों देशों के बीच सुदृढ़ संबंधों का आधार रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के नेतृत्व में हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापार समझौते अर्थात् व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) का उल्लेख करते हुए उम्मीद जतायी कि इस समझौते से भारत और यूएई के बीच आर्थिक संबंध नई ऊंचाइयां छुएंगे। इस मुलाकात से पहले श्री बिरला ने भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ आबू धाबी के वहात अल करमा का दौरा किया और संयुक्त अरब अमीरात और अन्य अमीरात के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद सुशील कुमार मोदी, फौजिया तहसीन अहमद खान, एम.के. विष्णु प्रसाद, पी. रवींद्रनाथ, शंकर लालवानी और सुजय राधाकृष्ण विखेपाटिल और महासचिव लोकसभा उत्पल कुमार सिंह, और संयुक्त सचिव अजय कुमार शामिल थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^