पाकिस्तान में बम धमाका, पांच पुलिसकर्मी घायल
22-Feb-2022 11:22 PM 6346
इस्लामाबाद 22 फरवरी (AGENCY) पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण के लिए तैनात पुलिस वैन में मंगलवार को बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिला पुलिस अधिकारी नजमुल हसन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में सुरक्षा के लिए पोलियो उन्मूलन दल के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। तभी वहां एक इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट हो गया और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारी ने कहा कि हमले में पुलिस वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया। कई संदिग्ध व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। विस्फोट के बाद सुरक्षा बल और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले सोमवार को प्रांत में पांच साल तक के 10 लाख से अधिक बच्चों को लक्षित करते हुए पांच दिवसीय पोलियो विरोधी अभियान शुरू किया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^