27-Sep-2023 01:05 PM
2877
इस्लामाबाद, 27 सितंबर (संवाददाता) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू बुखार के कम से कम 159 नए मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी।
पंजाब में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, प्रांत के विभिन्न हिस्सों में डेंगू के नए मामलों के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 3,849 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पंजाब की राजधानी लाहौर 1,511 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित शहर रहा। इसके बाद रावलपिंडी, मुल्तान, फैसलाबाद और गुजरांवाला जिलों में क्रमशः 1004, 492, 198 और 166 मामले सामने आए। अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में पूरे प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में 151 डेंगू रोगियों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 49 लाहौर में हैं, जबकि पंजाब के रावलपिंडी में 90 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।...////...