23-Feb-2022 10:07 PM
5497
इस्लामाबाद, 23 फरवरी (वार्ता/शिन्हुआ) पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,232 नए मामले दर्ज किये गए।
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने बताया कि नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमतों की संख्या बढ़कर 15,03,873 गई हैं इनमें से अब तक 14,09,515 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
मंगलवार को 3,154 लोगों के कोरोना मुक्त होने के बाद सक्रीय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 64,262 हो गई। इस समय 1,230 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।
पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत 5,65,319 मामलों के साथ देश का सबसे अधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्र है।...////...