03-May-2022 07:26 PM
3919
अमृतसर, 03 मई (AGENCY) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हाल ही में पाकिस्तान से भारत पहुंचे पाकिस्तानी सिख तीर्थयात्रियों के जत्थे को सम्मानित किया।
तीर्थयात्रियों के जत्थे ने मंगलवार को सचखंड श्री हरमंदर साहिब में मत्था टेका। यह जत्था श्री ननकाना साहिब से प्रीतम सिंह के नेतृत्व में वाघा बार्डर होते हुए 22 अप्रैल को भारत पहुंचा, जो कल दिल्ली में सिख धर्मस्थलों और श्री आनंदपुर साहिब में पूजा-अर्चना करने के बाद अमृतसर आया था। पाकिस्तानी सिख जत्थे के श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में आगमन पर उनका सम्मान करते हुए, श्री धामी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पाकिस्तान में रहने वाले अधिकतर सिख सबत सूरत अमृतधारी (बिना कटे बालों वाले) हैं।
श्री धामी ने कहा कि इस साल 30 अक्टूबर को सिख कौम (राष्ट्र) द्वारा श्री पंजा साहिब के शहीदी साका (शहीद नरसंहार) की 100 वीं वर्षगांठ को चिह्नित किया जा रहा है और सिख तीर्थयात्रियों का एक बड़ा जत्था भारत से पाकिस्तान तक भेजने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर जत्थे के नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि 48 सिख तीर्थयात्री 15 दिन के वीजा पर गुरुद्वारा साहिब में दर्शन करने भारत पहुंचे हैं और संगत दिल्ली में श्री आनंदपुर साहिब और सिख धर्मस्थलों के दर्शन कर बहुत खुश हैं। उन्होंने एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह को भी सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें वहां के सिख धर्मस्थलों में माथा टेकने के लिए पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया।...////...