पारंपरिक मेले जीवन में सामाजिक व समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में निभाते हैं महत्वपूर्ण भूमिकाः सिंह
03-Sep-2023 07:08 PM 5843
शिमला, 03 सितंबर (संवाददाता) हिमाचल के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने रविवार को कहा पारंपरिक मेले हमारे जीवन में सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। दरभोग पंचायत के कलांवग में ठोडा दल छिब्बर द्वारा आयोजित पारंपरिक तीन दिवसीय ठोडा मेला के समापन अवसर पर आज श्री सिंह ने कहा कि पारंपरिक मेले हिमाचल प्रदेश समृद्ध स्थानीय विरासत का खजाना है जो यहां की परंपराओं, कला और संस्कृति को दर्शाता है। मेले तथा त्यौहार स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के साथ-साथ सामुदायिक और व्यापारिक रूप से भी लोगों की आकांक्षाओं व आवश्यकताओं को पूर्ण करते हैं। उन्होंने मेले को प्रथम बार आयोजित करने एवं सफल आयोजन के लिए दरभोग पंचायत के साथ-साथ ठोडा दल छिब्बर को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के सभी धार्मिक व सामाजिक मेले यहां के लोगों के लिए धर्म और आस्था का प्रतीक है जिसे बड़ी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 4.50 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है जिसके माध्यम से इस विधानसभा क्षेत्र की कच्ची सड़कें पक्की करना, सभी गांवों को सड़क व पेयजल उपलब्ध करवाना, कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करना तथा पंचायत क्षेत्र के सभी विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाना प्रमुख कार्य है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश में 10 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान आंका गया है जिसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार से प्रथम किश्त अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बरसात से कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भी काफ़ी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में 15 करोड़ रुपए की राशि इस विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि राहत और पुनर्वास कार्य जारी है और जिन ग्रामीणों के घर के साथ के डंगे या खेतों के डंगे बरसात के कारण गिरे हैं, उन्हें एक-एक लाख रुपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है। स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दरभोग पंचायत क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए 19 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है और घोषणाओं के अनुरूप यह राशि विकास कार्यों पर खर्च करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि दरभोग के काफी पुराने पंचायत भवन को असुरक्षित घोषित कर डिस्मेंटल किया जाएगा और उसके बदले आधुनिक सुविधाओं से लैस नए पंचायत भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण व पक्का एवं चौड़ा करने के लिए एफसीए मामलों सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह सड़कों के निर्माण के लिए गिफ्ट डीड शीघ्र दे ताकि क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि मुंडाघाट से ठाकुरद्वारा मंदिर तक सड़क को पक्का किया जाएगा जबकि खेल मैदान कलावग का विस्तार भी किया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^