पार्टी पूरी तरह से पवन खेड़ा के साथ : कांग्रेस
23-Feb-2023 11:18 PM 5886
नयी दिल्ली, 23 फरवरी (संवाददाता) कांग्रेस ने गुरूवार को कहा है कि मोदी सरकार पार्टी के 85वें महा अधिवेशन को प्रभावित करने के लिए हथकंडे अपना कर कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने का प्रयास कर रही है और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर उसने तानाशाही का परिचय दिया है जिसकी पार्टी कड़ी निंदा करती है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए जाते वक्त विमान से उतारकर सूचित किया गया कि असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। एफआईआर की प्रति, गिरफ्तारी वारंट, संबंधित मजिस्ट्रेट से पेशी वारंट दिखाए बिना दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा, “श्री खेड़ा को पूरी तरह से निराधार आरोपों में गिरफ्तार किया गया। यह इसलिए किया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों पर सवाल उठाए जाने से डरते हैं। हम माननीय उच्चतम न्यायालय का सच की आवाज बनने के लिए धन्यवाद करते हैं।” उन्होंने श्री खेड़ा को कांग्रेस की मुखर आवाज बताते हुए कहा कि श्री खेड़ा ने लगातार सरकार की दोषपूर्ण नीतियों एवं विभाजन के एजेंडे का विरोध किया है और उन पर सवाल उठाए हैं। पार्टी श्री खेड़ा के साथ खड़ी है और सरकार की मनमानी की कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा, “श्री खेड़ा की गिरफ्तारी मनमानी, तानाशाही और रायपुर में हो रहे कांग्रेस के 85वें अधिवेशन को पटरी से उतारने का एक और कायरतापूर्ण प्रयास है। पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं को डराने धमकाने के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। भाजपा को अगर लगता है कि डराने-धमकाने की रणनीति हमें उसके भ्रष्टाचार और कुशासन को उजागर करने से रोकने वाली है तो यह उसकी भूल है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^