पहले ही चरण में विपक्ष के तेवर हुये ठंडे: केशव
22-Apr-2024 07:20 PM 2676
सीतापुर 22 अप्रैल (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि इस बार चुनाव में गर्मी है लेकिन विपक्ष इस भीषण गर्मी के बीच पहले चरण के चुनाव में ही ठंडा पड़ गया है। सीतापुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बोलते हुए उन्होने कहा कि यह सबको पता है कि 2014 के पहले प्रदेश कैसा था, अब प्रदेश कैसा है सुशासन और विकास आज उत्तर प्रदेश की पहचान है। दस साल का शासन तो केवल ट्रेलर मात्र है पिक्चर अभी बाक़ी है। यह चार जून को चार बजे जब 400 पार होगा तो रिलीज होगी। 2014 के लोकसभा में ईवीएम का बटन दबा तो कमल खिला और 2017 में जब ईवीएम का बटन दबा तो उत्तर प्रदेश की बदहाली खुशहाली में बदल गई। 2019 में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश का परिदृश्य बदल दिया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^