08-Aug-2023 08:29 PM
8876
रांची, 08 अगस्त (संवाददाता)भाजपा के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय को सपने को पूरा करते हुए हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक भोजन, आवास, शिक्षा, चिकित्सा आदि का लाभ पहुंचना भाजपा के कार्यकर्ताओं की प्राथमिकता होनी चाहिए।
श्री मरांडी ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मान सह आगामी कार्य योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इसके लिए जरूरी है कि कार्यकर्ता बूथ स्तर तक संगठन को जोड़ने का काम करें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे विश्व को बता दिया है आज का भारत नया भारत है। जिस वक्त पूरा विश्व कोरोना की संकट से जूझ रहा था उस वक़्त नरेंद्र मोदी ने अपने देश को मुफ्त टीका देने के साथ दूसरे देशों को भी टीका देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के दलित, शोषित, वंचित लॉगऑन को सम्मान देने का काम किया है।
श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और इस पार्टी की रीढ़ भाजपा के कार्यकर्ता है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा कि हमे समाज के बीच जा कर केंद्र सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है और समाज को पार्टी के साथ जोड़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज देश और राज्य मे कई ऐसे संगठन सक्रिय है जो दलित समाज को धर्म के नाम पर तोड़ने का काम कर रहे है। ऐसे संगठन से अपने समाज को बचाने के साथ साथ उन्हें जागरूक भी करें ताकि देश को टूटने से बचाया जा सके।...////...