टिहरी,देहरादून के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र में उनियाल का दौरा
08-Aug-2023 08:26 PM 2673
ऋषिकेश/देहरादून, 08 अगस्त (संवाददाता) उत्तराखंड के टिहरी और देहरादून जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र शिवपुरी में भारी बारिश से हुए नुकसान का मंगलवार को स्थानीय विधायक और राज्य के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा में मृत युवक के परिवार को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही विभागों को नालों के पास हुए अतिक्रमणों को हटाने हेतु निर्देश दिए। श्री उनियाल मंगलवार को नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी पहुंचे। यहां सोमवार को लगातार भारी बारिश के चलते बरसाती नाला उफना गया था, जिसमें नाले के समीप बना एक कैंप और उसके किचन में कार्यरत कर्मी गौतम पुत्र बलबीर सिंह(30), निवासी बडल बह गया था। उन्होंने आज विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त हुई पेयजल लाइनों को शीघ्र ही सुधारने हेतु निर्देशित किया। साथ ही राजस्व विभाग को नालों के पास हुए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने हेतु निर्देशित किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^