पंजाब के 173 बच्चों को बाल मजदूरी के चुंगल से छुड़वाया-डॉ कौर
21-Jul-2023 06:51 PM 1962
चंडीगढ़, 21 जुलाई (संवाददाता) सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं विकास मंत्री डाॅ बलजीत कौर ने शुक्रवार को बताया कि “मिशन वात्सलय स्कीम“ के अंतर्गत विभाग बाल मज़दूरी के चंगुल में फंसे बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के मद्देनज़र उनकी भलाई को यकीनी बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है। मंत्री ने कहा कि कि बाल मज़दूरी के ख़ात्मे के लिए पंजाब भर में कुल 131 छापे मारे गए, जिसके नतीजे के तौर पर 173 बच्चों को बाल मजदूरी से बचाया गया। बच्चों को बचाने के लिए अमृतसर में तीन, लुधियाना में सात, पटियाला में आठ, बठिंडा में एक और रूपनगर में तीन प्राथमिकियां दर्ज दर्ज की गई हैं। इसके इलावा, राज्य के अलग-अलग जिलों में अपराधियों के विरुद्ध बाल और किशोर मज़दूरी (प्रबंधन और नियम) एक्ट, 1986 की धारा 14-डी के अंतर्गत लेबर इंस्पेक्टरों द्वारा 33 चालान पेश किये गए थे। इसके इलावा, अलग-अलग जिलों में 11 बच्चों को स्कूलों में दाखि़ल करवाया गया और मौजूदा वित्तीय साल 2023-24 में लेबर एक्ट के अंतर्गत 13 बच्चों को मुआवज़ा देने के लिए यत्न जारी हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^