पटेल वितरित करेंगे 1184 करोड़ के चेक
26-Apr-2022 11:17 PM 3718
गांधीनगर 26 अप्रैल (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राज्य के शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 1184 करोड़ रुपए के चेक वितरित करेंगे। गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड के सीईओ बीसी पटणी ने आज यहां बताया कि श्री पटेल राज्य के शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत बुधवार 27 अप्रैल को 1184 करोड़ रुपए के चेक वितरित करेंगे। गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर के एसआर-4 हॉल में दोपहर ढाई बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में शहरी विकास राज्य मंत्री विनोदभाई मोरड़िया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात म्युनिसिपल फाइनेंस बोर्ड की ओर से प्रतिवर्ष राज्य की नगर पालिकाओं, महानगर पालिकाओं और प्राधिकरणों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की जाती है। जिसके अनुसार इस वर्ष भी मुख्यमंत्री सहित अन्य महानुभावों की उपस्थिति में 1184 करोड़ रुपए के चेक वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्रिमंडल के सदस्य, महानगर पालिका और नगर पालिकाओं के पदाधिकारी सहित अन्य महानुभाव भी मौजूद रहेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^