पुलवामा मुठभेड़ में एक जवान घायल, दो से तीन आतंकवादी फंसे
27-Apr-2022 11:08 PM 1547
श्रीनगर, 27 अप्रैल (AGENCY) जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है क्योंकि पुलिस का मानना ​​है कि जैश-ए-मोहम्मद के एक विदेशी सहित दो से तीन आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। पुलिस ने आज यहां बताया कि पुलवामा के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हुआ और नागरिकों को निकालने के लिए अभियान को रोक दिया गया हैं। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि आस-पास के नुकसान से बचने के लिए एहतियात बरती जा रही है। पुलिस ने पुलिस महानिरीक्षक के हवाले से ट्वीट कर कहा, “घेराबंदी अभियान में जैश-ए-मोहम्मद के एक विदेशी सहित दो से तीन आतंकवादी इलाके में फंसे हुए हैं। नागरिकों को निकालने का अभियान रोक दिया गया हैं। एक जवान घायल हुआ हैं। उन्होंने कहा आतंकवादियों को जल्द ही ढेर कर दिया जायेगा।” कश्मीर में इस महीने यह 13वीं मुठभेड़ है, जिसमें 20 आतंकवादी मारे गए हैं। चार सुरक्षाकर्मी भी ड्यूटी के दौरान शहीद हो चुके हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^