04-Aug-2023 09:42 PM
7761
नयी दिल्ली, 04 अगस्त (संवाददाता) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि देश भर में सामाजिक क्षेत्र के मंत्राके तहत स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर डेयरी स्थलों तक बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियों से संबंधित 87 ‘डेटा लेयर’ ‘सूचनाओं की परत’ का राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर मानकीकरण किया जा चुका है।
इन ढांचागत परिसम्पत्तियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कूड़ा निस्तारण स्थान (डंप साइट), प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल, कॉलेज, जिला अस्पताल, स्वास्थ्य उप-केंद्र, सार्वजनिक शौचालय, आंगनवाड़ी केंद्र, उचित दर दुकान, अमृत सरोवर और डेयरी स्थल जैसी विभिन्न प्रकार की सामाजिक परिसम्पत्तियां शामिल हैं।...////...