22-Sep-2023 05:04 PM
5955
ईटानगर, 22 सितंबर (संवाददाता) अरुणाचल प्रदेश के मुख्य़मंत्री पेमा खांडू ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और विशेष सत्र में संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक, 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' 'ऐतिहासिक' रूप से पारित होने के लिए उन्हें बधाई दी।
श्री खांडू ने एक्स पर लिखा, “आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना वास्तव में सम्मान की बात है। मैंने संसद के दोनों सदनों में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के ऐतिहासिक रूप से पारित होने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण को वास्तविकता बनाने के लिए उन्हें बधाई दी।”
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक परिवर्तनकारी सुधार के साथ, महिलाओं को अब अधिक संख्या में सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकायों में प्रतिनिधित्व मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, 'महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए साहसिक कदम के लिए मैं वास्तव में प्रधानमंत्री का आभारी हूं।'
श्री खांडू ने कहा ,“ मैंने अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न विकास मामलों पर प्रधानमंत्री के साथ 'समृद्ध' चर्चा की। मार्गदर्शन और हमारे राज्य के लोगों के प्रति उनके प्यार और स्नेह से आभारी हूं।...////...