फैसला आसान नहीं था, संबंधों पर पड़ा है असर... भारत पर 50% टैरिफ लगाने को लेकर बोले ट्रंप
13-Sep-2025 12:00 AM 692

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ व्यापार में रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि रूसी तेल की खरीद के लिए भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ से दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है. ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "देखिए, भारत उनका (रूस का) सबसे बड़ा ग्राहक है. मैंने भारत पर 50% टैरिफ इसलिए लगाया क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं. हालांकि ऐसा करना आसान नहीं है."

यूक्रेन पर आक्रमण के कारण पश्चिमी प्रतिबंधों के तहत, रूस से तेल की खरीद पर ट्रंप द्वारा अपने कुछ निर्यातों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत में आक्रोश बढ़ गया है.

ट्रंप ने "फॉक्स एंड फ्रेंड्स" कार्यक्रम में कहा, "यह एक बड़ी बात है और इससे भारत के साथ मतभेद पैदा हुए हैं.

ट्रंप ने पहले भारत से आयात पर 25% का अतिरिक्त शुल्क लगाया, फिर कहा कि 27 अगस्त से इसे दोगुना करके 50% कर दिया जाएगा. यह शुल्क भारत के द्वारा रूसी तेल की बढ़ती खरीद के दंड के रूप में लगाया जाएगा, क्योंकि अमेरिका यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका प्रशासन भारत के साथ व्यापार में रुकावटों को दूर करने के लिए बातचीत जारी रखे हुए है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. यह कई हफ़्तों के कूटनीतिक गतिरोध के बाद संबंधों में सुधार का संकेत है.

ट्रंप द्वारा भारत में राजदूत के रूप में नामित सर्जियो गोर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले हफ़्ते भारत के वाणिज्य मंत्री के वाशिंगटन दौरे पर प्रगति होगी. गोर जिन्हें दक्षिण एशिया के लिए ट्रंप के विशेष दूत के रूप में भी नियुक्त किया गया है, टैरिफ़ को "छोटी-सी रुकावट" बताया. उन्होंने भारत के साथ रूस के संबंधों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने दोस्तों के लिए अलग-अलग मानदंड रखते हैं."

गोर ने भारत के बारे में कहा, "मैं यह सुनिश्चित करना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा कि वे हमारी ओर आकर्षित हों, न कि हमसे दूर." उन्होंने कहा कि ट्रंप, जो दूसरे नेताओं के साथ अपनी शिकायतें जाहिर करने से नहीं हिचकिचाते, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत रूप से हमला नहीं किया है.

 

© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^