नवारो के सवाल परअमेरिका के पूर्व NSA ने कहा कि अगर आप पीटर को एक कमरे में अकेला छोड़ दें और एक घंटे बाद वापस आएं, तो वह खुद के साथ ही बहस में पड़ जाएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो (Peter Navarro) लगातार भारत के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं. कई लोग मानते हैं कि भारत-अमेरिका के बीच तनाव की वजह भी नवारो ही हैं. पीटर नवारो दरार वाले बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर भी लताड़े जा रहे हैं. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन (John Bolton) ने गुरुवार को NDTV से कहा कि पीटर नवारो ने एक बार ट्रंप और पीएम मोदी के बीच झगड़ा शुरू करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों को नवारो को नजरइंदाज कर देना चाहिए, खासकर तब तक, जब तक "दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता से जुड़े असली वार्ताकार आपस में बैठकर बातचीत नहीं कर लेते.
बोल्टन ने भारत-अमेरिका मुद्दों पर क्या कहा?
बोल्टन ने कहा कि भारत सोशल मीडिया पर धमकियों और शोरगुल से दूर रहकर कड़ी मेहनत करते हुए यह देख सकता है कि क्या हम यहां किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं. एनडीटीवी को दिए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा कि ये मुद्दे आसानी से या जल्दी सुलझ जाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि दोनों पक्षों में अच्छी भावना होगी, और यही तरीका है जिससे हम इस समस्या को हल करने की कोशिश कर सकते हैं."
नवारो के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर आप पीटर को एक कमरे में अकेला छोड़ दें और एक घंटे बाद वापस आएं, तो वह खुद के साथ ही बहस में पड़ जाएंगे."