फर्रुखाबाद में लापरवाही बरतने पर दो पुलिसकर्मी निलंबित
29-Jul-2023 02:50 PM 5508
फर्रुखाबाद 29 जुलाई (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों दोहरे हत्याकांड में लापरवाही बरतने के मामले में शनिवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम सरह में 23 जुलाई को दबंगों की फायरिंग एवं मारपीट में बुजुर्ग बृजनंदन शुक्ला तथा उनके पुत्र चंदन की मौत हो गयी थी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस चौकी सरह इंचार्ज जितेंद्र सिंह एवं आरक्षी जयवेंद्र सिंह चौहान को निलंबित कर दिया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^