फिलाडेल्फिया में छह लोगों को लेकर जा रहा छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
01-Feb-2025 11:42 AM 10872
न्यूयॉर्क, 01 फरवरी (संवाददाता) अमेरिका में फिलाडेल्फिया के नजदीक शुक्रवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे भीषण आग लग गई। हताहतों की संख्या के बारे में अब तक जानकारी नहीं मिली है। संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने शुरूआत में विमान में केवल दो लोगों के सवार होने की सूचना दी थी, लेकिन बाद में संख्या बढ़ाकर छह कर दी। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि विमान में सवार यात्री बाहर निकल सके अथवा नहीं। ज़मीन पर मौजूद कई लोगों के घायल होने की सूचना है। एफएए ने एक बयान में कहा कि त्रासदी उस समय हुई, जब लियरजेट 55 विमान, फिलाडेल्फिया से स्प्रिंगफील्ड, मिसौरी के लिए उड़ान भर रहा था। विमान ने जैसे ही पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से उड़ान भरी, यह घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके रूजवेल्ट मॉल के पास एक व्यस्त चौराहे पर आ गिरा। दुर्घटना में कई घरों और कारों में आग लग गई। सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन दल घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया में छोटे निजी विमान दुर्घटना के बाद सभी आपातकालीन सेवाओं और संसाधनों की पेशकश कर रहे हैं। अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर हम अपडेट प्रदान करना जारी रखेंगे।” एफएए ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच का नेतृत्व करेगा। यह दुर्घटना वाशिंगटन डी.सी. के ऊपर अमेरिकन एयरलाइंस के जेट और अमेरिकी सेना के ब्लैकहॉक हेलिकॉप्टर के बीच हुई घातक टक्कर के दो दिन बाद हुई, जिसमें 67 लोगों की जान चली गई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^