17-Oct-2024 07:12 PM
7487
मुंबई, 17 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ की रिलीज के 26 साल हुए पूरे होने पर खुशी जतायी है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां, 16 अक्टूबर 1998 को प्रदर्शित हुयी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने दोहरी भूमिका निभायी थी। इस फिल्म में रवीना टंडन, राम्या कृष्णन, अनुपम खेर, परेश रावल, सतीश कौशिक ,कादर खान, असरानी और शरत सक्सेना भी अहम किरदार में नजर आए थे।फिल्म ‘बड़े मियां, छोटे मियां’ की रिलीज के 26 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर रवीना टंडन ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से जुड़े पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। रवीना टंडन ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस पागलपंती को 26 साल पूरे! खूब मस्ती और यादें”।...////...