मुंबई, 24 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल का गाना कट जाएगा रिलीज हो गया है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी और साजिद नाडियाडवाला निर्मित फिल्म बवाल प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गयी है। प्राइम वीडियो ने बवाल का एक नया गाना 'कट जाएगा' जारी किया है। कट जायेगा गाने को रोमी और प्रवेश मलिक ने गाया है। इस गाने को श्लोक लाल के लिरिक्स के साथ तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।...////...