24-Jul-2023 11:04 PM
4690
मुंबई, 24 जुलाई (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग फिर से सिनेमाघरो में रिलीज होगी।राकेश ओम प्रकाश मेहरा निर्देशित भाग मिल्खा भाग भारतीय खेल दिग्गज पद्मश्री मिल्खा सिंह की बायोपिक है, जिन्होंने एशियाई खेलों के परचम लहराया था। उन्होंने 1958 और 1962 के एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था। भाग मिल्खा भाग के प्रदर्शन के 10 साल पूरे हो गये हैं। निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म भाग मिल्खा भाग को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज करने का ऐलान किया है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने कहा, मिल्खा सिंह अब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, इसलिए हम इस फिल्म को एक बार फिर से थिएटर में रिलीज कर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं।हम फिल्म की कास्ट, क्रू और पूरी टीम के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखने जा रहे हैं। मिल्खा जी की बेटी भी हमारे साथ जुड़ेंगी और उनके बेटे जो अभी लंदन में हैं, वह भी जुड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। 26 जुलाई को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई है।फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद ‘भाग मिल्खा भाग’ को 06 अगस्त को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। भाग मिल्खा भाग’ कईयों के लिए प्रेरणा स्रोत है।इस फिल्म ने सिर्फ स्पोर्ट्सपर्सन या जिम जाने वालों को ही नहीं, सबको प्रेरित किया है। मैं दुनियाभर में कई ऐसे लोगों से मिल चुका हूं जिन्होंने फिल्म से प्रेरित होकर जिंदगी में कुछ हासिल किया है. अब ये फिल्म मेरी नहीं बल्कि दर्शकों की है।...////...