01-Aug-2023 06:44 PM
8547
फिरोजाबाद 01 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के एटा शिकोहाबाद मार्ग पर मंगलवार दोपहर ऑटो और कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ण्ऑटो चालक अजय मंगलवार दोपहर पांच सवारियां भरकर शिकोहाबाद से जसराना की ओर जा रहा था। ण् ऑटो मां अंजनी स्कूल के समीप पहुंचा, तभी जसराना से आ रही कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार यात्री इधर-उधर छिटक गये, वहीं एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को संयुक्त चिकित्सालय भेजा। यहां इमरजेंसी में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ऑटो चालक अजय कुमार (16) और रिंकी (35) को मृत घोषित कर दिया जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
हादसे में घायल कीमत (16), किस्मत (18) और मुन्नी चौहान (25) का मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।...////...