फोटोग्राफी का अनूठा अनुभव देगा ऑनर90
18-Sep-2023 10:16 PM 5836
लखनऊ 18 सितंबर (संवाददाता) मोबाइल प्रदाता कंपनी एच टेक ने सोमवार को यहां तमाम खूबियों से भरपूर स्मार्टफोन ऑनर90 5जी पेश किया। ए टेक के वरिष्ठ वाइस प्रेसीडेंट सी पी खंडेलवाल ने बताया कि 37 हजार 999 से शुरू होने वाली ऑनर90 स्मार्टफोन रेंज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ( एआई) वीलॉग मास्टर के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 3840 हर्ट्ज़ की पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ अग्रणी क्वाड-कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले है। ऑनर90 5जी में अत्याधुनिक हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर एक ही डिवाइस में दिये गये हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^