संस्थान से प्राप्त सूचना व ज्ञान का प्रयोग करें दिशहित में :आनंदीबेन पटेल
18-Sep-2023 07:48 PM 7566
गोरखपुर 18 सितंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज आयोजित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती पटेल ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि संस्थान से प्राप्त सूचना और ज्ञान का प्रयोग कर देशहित में करें। राज्यपाल ने सरस्वती माँ की प्रतिभा के समक्ष कलश में जलधारा अर्पण करके जल संरक्षण के संदेश के साथ दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी उपाधि प्राप्त कर्ताओं, स्वर्ण पदक तथा शोध उपाधि पाये विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को दीक्षांत समारोह की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह परम्परा के स्मरण और प्रगति के विवरण के साथ भावी योजनाओं का संकल्प होता है, जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक विरासत और देश व समाज में अपनी भूमिका से परिचित होते हैं। इस संस्थान ने नैक मूल्यांकन में 3.78 सीजीपीए के साथ उच्चतम ग्रेड ‘ए प्लस प्लस‘ प्राप्त करके प्रदेश का नाम रोशन किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^