पूनियां ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले संत की अस्पताल में पूछी कुशलक्षेम
20-Jul-2022 11:08 PM 3510
जयपुर 20 जुलाई (AGENCY) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आज यहां सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचकर अवैध खनन के खिलाफ आत्मदाह का प्रयास करने पर गंभीर रुप से घायल हुए भरतपुर ब्रज चौरासी क्षेत्र के संत विजय दास की कुशलक्षेम पूछी। डा पूनियां ने इस दौरान चिकित्सकों से संत की हालत एवं उनके इलाज के बारे में जानकारी ली एवं बेहतर इलाज करने के बारे में चिकित्सकों से बातचीत की। उन्होंने इस दौरान अस्पताल में अन्य मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात कर उनके हालचाल जाने। इस मौके भाजपा के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह, जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुजर्र एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि भरतपुर के डीग थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पसोपा गांव में चल रहे साधु-संतों के आंदोलन में आज संत विजयदास ने खुद को आग लगा ली। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई लेकिन तब तक वह काफी झुलस गए और बाद में उन्हें जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^