पूर्वोत्तर में सरकार, ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक उद्यम प्रतिबद्धता से काम कर रहे हैं : पुरी
04-Nov-2023 07:00 PM 4819
शिवसागर, 04 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को असम के शिवसागर में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लि (ओएनजीसी) समर्थित मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। श्री पुरी ने इस अवसर पर कहा, “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, सरकार और ओएनजीसी जैसे सार्वजनिक उद्यम उत्तर-पूर्वी राज्यों में रहने वाले लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में ओएनजीसी का सिउ-का-फा अस्पताल, अत्याधुनिक चिकित्सा बुनियादी ढांचे के साथ, न केवल ऊपरी असम, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत की स्वास्थ्य देखभाल क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा। ” इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली भी मौजूद थे। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “ओएनजीसी के सबसे बड़े सीएसआर दायित्व के तौर पर निर्मित सिउ-का-फा अस्पताल, नवीनतम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अत्यधिक उन्नत किस्म की सेवायें प्रदान करता है और इस तरह यह अस्पताल स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से इस क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। ” मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल 483.19 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस सुविधा से सालाना एक लाख से अधिक रोगियों को स्वास्थ्य सेवायें मिलने की उम्मीद है। अस्पताल का प्रबंधन और संचालन डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर वैद्यकीय प्रतिष्ठान (बीएवीपी) द्वारा किया जाएगा। पैंतीस एकड़ में फैले अत्याधुनिक अस्पताल में 300 बिस्तर हैं और 70 विशेष डॉक्टरों की एक टीम है, जो ऑर्थाेपेडिक्स, ट्रॉमा, बाल चिकित्सा और एनआईसीयू, प्रसूति विज्ञान, स्त्री रोग सहित चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत सुविधाएं प्रदान करती है। इसमें मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, एक क्रिटिकल केयर यूनिट और टेलीमेडिसिन सुविधा भी है, जो मरीजों को देश भर में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं से जोड़ती है। अस्पताल के उद्घाटन समारोह में ओएनजीसी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ असम सरकार और ओएनजीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, बीएवीपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सतीश कुलकर्णी, सिउ-का-फा अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अनंत पंधारे भी उपस्थित थे। सिउ-का-फा अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौतम दास भी समारोह में शामिल हुये।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^