प्रशांत भूषण ने आप की हार के लिए केजरीवाल को ठहराया जिम्मेदार
09-Feb-2025 12:01 AM 11147
नयी दिल्ली 08 फरवरी (संवाददाता) आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। श्री भूषण ने शनिवार देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की तबाही के लिए श्री केजरीवाल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि यह पार्टी वैकल्पित राजनीति के लिए गठित की गई थी जिसे पारदर्शिता, जवाबदेही और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए पहचाना जाना था। लेकिन श्री केजरीवाल ने इसे जल्दी ही अपने आधिपत्य वाली पार्टी में बदल दिया। यह अपारदर्शी और भ्रष्टाचारी पार्टी में बदल गई। पार्टी ने दिल्ली में लोकपाल नियुक्त करने का प्रयास नहीं किया और पार्टी में अपने लोकपाल को हटा दिया। श्री भूषण ने कहा कि श्री केजरीवाल ने अपने लिए 45 करोड़ रुपए का शीश महल बनवाया और लग्जरी कारों में चलना आरंभ कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी द्वारा गठित विशेषज्ञ समितियों की 33 विस्तृत नीतिगत रिपोर्टों को कूड़े में फेंक दिया और कहा कि समय आने पर पार्टी इन रिपोर्टों को तेजी से लागू करेगी। श्री भूषण ने कहा कि श्री केजरीवाल को लगता है की राजनीति प्रोपेगेंडा और धोखेबाजी है। यह आम आदमी पार्टी के खत्म होने की शुरुआत है। श्री भूषण ने इस पोस्ट के साथ अपना एक पत्र भी पोस्ट किया है जो उन्होंने आम आदमी पार्टी को छोड़ते समय लिखा था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^