12-Oct-2023 09:07 PM
3005
भोपाल, 12 अक्टूबर (संवाददाता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मंडला में एक सभा के दौरान दिए गए भाषण पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने (श्रीमती वाड्रा) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बात कर जनता को आपातकाल की याद दिला दी है।
श्री शर्मा ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आजादी के बाद करीब 60 वर्षों तक देश में शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी भाई-बहनों के कल्याण के लिए कोई कार्य नहीं किया। आज मंडला में श्रीमती वाड्रा ने इंदिरा गांधी का जिक्र कर जनता को आपातकाल की याद दिला दी है। उन्होंने श्रीमती वाड्रा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश है, यहां गरीब कल्याण, विकास और सुशासन के आधार पर जनता मतदान करती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मंडला में श्रीमती वाड्रा द्वारा मध्यप्रदेश में आदिवासी अत्याचार, बेरोजगारी, महंगाई और अत्याचार को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर जनता को बरगलाने का कार्य किया है। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान महिला अपराध में नंबर एक पर है, उसे लेकर बात नहीं की जाती। मध्यप्रदेश में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए लाड़ली बहना योजना के तहत प्रति माह एक करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाओं को 1250 रूपए दिए जा रहे हैं। बच्चियों के साथ गलत काम करने वालों को फांसी देने का कानून मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनाया है।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की बात करने वालों को वे बता दें कि मध्यप्रदेश में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का कार्य चल रहा है। केंद्र सरकार भी प्रतिमाह 70 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंप रही है। भाजपा सरकार ने पेसा एक्ट लागू करके आदिवासी समाज को अधिकार संपन्न बनाया है। जनजातीय विकासखंडों में पेसा कानून के तहत तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी पंचायत स्तर पर स्थानीय लोगों के अधीन कराया जा रहा है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को भाजपा सरकार ने बीमा भी कराया है।...////...