पुलवामा में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये
28-Apr-2022 08:04 PM 8743
श्रीनगर, 28 अप्रैल (AGENCY) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कल रातभर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने कहा कि पुलवामा के मित्रिगम इलाके में मारे गये दोनों आतंकवादी स्थानीय नागरिक थे और वे गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमला करने की कई योजनाओं में शामिल थे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान बुधवार शाम मित्रिगम में गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान करीब पांच बजे शुरू किया गया। श्रीनगर के एक रक्षा प्रवक्ता ने इस अभियान को लेकर कहा,“ करीब 04ः16 बजे इलाके की घेराबंदी करने के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें सेना के एक जवान को कई गोलियां लगीं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। ” उन्होंने कहा,“आतंकवादी जिस इलाके में घुसे थे, उसमें एक गौशाला सहित आठ घर थे। इस इलाके से आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए घेराबंदी मजबूत की गयी तथा पुलिस की मदद से वहां से नागरिकों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग करके इलाके को निरंतर निगरानी में रखा गया था।” उन्होंने कहा कि करीब 07ः30 बजे आतंकवादियों को गौशाला के भीतर छिपे हुए देखा गया। प्रवक्ता ने कहा,“ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुरू हुई गोलाबारी करीब 09ः50 बजे तक जारी रही, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया और एक अन्य घायल हो गया, जिसके बाद देर रात से लेकर सुबह करीब सवा दो बजे तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही, जिसमें दूसरा आतंकवादी भी मारा गया। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इलाके की तलाशी की गयी, जिसमें हथियार और अन्य सामान बरामद हुए। ” पुलिस ने मारे गए आतंकवादियों की पहचान एजाज हाफिज और शाहिद अयूब के रूप में की, जो अल बद्र से जुड़े थे। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट में कहा,“ इस अभियान में मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और उनकी पहचान एजाज हाफिज तथा शाहिद अयूब के रूप में हुई है, जो अल बद्र से जुड़े थे। गोलीबारी स्थल से दो ए के राइफल्स बरामद हुई हैं। वे मार्च-अप्रैल में पुलवामा में गैर स्थानीय मजदूरों पर हमलों की श्रृंखला में शामिल थे। ” इस दौरान पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पार हथियारों, गोला-बारूद और अन्य वस्तुओं की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम कलास निवासी मोहम्मद, हजितरा करनाह निवासी निसार अहमद और सुधपोरा निवासी कफील अहमद हैं। इन तीनों को सीमा से सटे करनाह जिले में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^