11-Mar-2022 11:25 PM
1258
श्रीनगर, 11 मार्च (AGENCY) जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इसकी जानकारी दी।
मुठभेड़ उस समय शुरू हुई , जब संयुक्त बलों ने सूचना मिलने के बाद पुलवामा में जदूरा के चेवाकलां क्षेत्र में आतंकियों को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को घेरा, उन्होंने गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।" पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बल घटना स्थल पर तैनात हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादी एक मुठभेड़ में मारे गए थे। इस दौरान तीन जवान भी घायल हो गए थे।...////...