12-Mar-2022 10:53 PM
4731
श्रीनगर, 12 मार्च (AGENCY) भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में अलग-अलग हादसों में जान गंवाने वाले मेजर संकल्प यादव और लांस हवलदार भोंडे चंद्रशेखर रूपचंद को शनिवार को श्रद्धांजलि दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यहां बादामी बाग छावनी में श्रद्धांजलि समारोह में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सभी रैंकों सहित दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
मेजर यादव का निधन बांदीपोरा जिले के गुरेज में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में हुआ था,29 वर्षीय मेजर यादव को भारतीय सेना में 2015 में भर्ती किया गया था, वह जयपुर के रहने वाले थे।
लांस हवलदार रूपचंद का निधन दो दिन पहले हुआ। वह ड्यूटी पर थे जब उनके वाहन का कुपवाड़ा जिले के कालारूस में हादसे का शिकार हो गया। उन्हें वहां से सैन्य अस्पताल ले जाया गया था जहां उनका निधन हो गया। लांस हवलदार रूपचंद की उम्र 34 वर्ष थी और वह 2008 में सेना में शामिल हुए थे। वह महाराष्ट्र के भंडारा के रहने वाले थे।
प्रवक्ता ने कहा कि मेजर यादव और लांस हवलदार रूपचंद के पार्थिव शरीरों को अंतिम संस्कार के लिए उनके संबंधित क्षेत्र ले जाया जाएगा।...////...