पुंछ जाने से रोकने के लिए मुझे नजरबंद किया गया: महबूबा
25-Dec-2023 07:48 PM 5923
श्रीनगर, 25 दिसंबर (संवाददाता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पूंछ जिले के सुरनकोट जाने से रोकने के लिए श्रीनगर में नजरबंद कर दिया गया है। सुश्री महबूबा ने कहा कि उनके आवास पर पुलिस ने ताला जड़ दिया है और उनके घर की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है। उन्होंने कहा, “पुंछ से बहुत परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं। उन्होंने न केवल एक विशेष क्षेत्र से लोगों को हिरासत में लिया है, बल्कि थाना मंडी, परगाई और आसपास की बस्तियों से भी लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है। इतना कठोर कदम है कि कई लोग अस्पतालों में गंभीर स्थिति में हैं।” उन्होंने कहा कि उनका सुरनकोट जाना और उन पीड़ितों से बात करना महत्वपूर्ण था जिनके प्रियजन सेना द्वारा हिरासत में मारे गए हैं। उन्होंने कहा, “मुझे गिरफ्तार करके वे (सरकार) यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के पास कोई आवाज नहीं है, और उनके बारे में पूछने वाला कोई नहीं है।” उन्होंने कहा, “सरकार जम्मू-कश्मीर को पहले से ही मताधिकार से वंचित करके लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि आपके पास कोई नहीं है, जो आपके कल्याण के बारे में पूछ सके। हम तुम्हें यातना देंगे, लेकिन किसी को भी तुम्हारी तकलीफें कम करने की इजाजत नहीं देंगे। इतना बड़ा अन्याय, इससे बुरा क्या हो सकता है?” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की सत्ता व्यवस्था जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ राज्य के ‘दुश्मनों’ की तरह व्यवहार कर रही है। उनकी राय में दुनिया में इसका कोई उदाहरण नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, “वे लोगों को पीटते हैं, उन्हें हिरासत में प्रताड़ित करते हैं, वीडियो बनाते हैं और उसे प्रसारित करते हैं। यह सामान्य बात है कि कोई नागरिक सेना की हिरासत के अंदर वीडियो नहीं बना सकता और न ही उसे प्रसारित कर सकता है। वे सभी लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम यह करने में सक्षम हैं। वे हम सभी में कितना डर पैदा करना चाहते हैं?” सुश्री महबूबा को नजरबंद किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^