11-Apr-2022 09:49 PM
8574
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (AGENCY) सीमा शुल्क के अधिकारियों ने पुरानी दिल्ली इलाके में विदेश से तस्करी करके लायी गयी विभिन्न ब्रांड की 3.93 लाख सिगरेटों की एक बड़ी खेप पकड़ी है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गयी इन सिगरेटों की बाजार कीमत तकरीबन 78 लाख रुपये आंकी गयी है।
दिल्ली स्थित सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय ने सोमवार को ट्विटर पर बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है,' दिल्ली सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, पुरानी दिल्ली इलाके से तस्करी कर लायी गयी 3.93 लाख विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की है। विन, रुल्ली रिवर, एसे लाइट, मॉन्ड, पाइन, ब्लैक और पेरिस ब्रांड की जब्त की गयी इन सिगरेटों की कीमत तकरीबन 78 लाख रुपये हैं। इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। '
सीमा शुल्क विभाग ने कहा है कि इस मामले की आगे जांच की जा रही है।...////...