पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति में 30 श्रद्धालु घायल
10-Nov-2023 08:08 PM 5783
पुरी, 10 नवंबर (संवाददाता) ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को श्री जगन्नाथ मंदिर में त्रिमूर्ति के मंगल आरती के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो गई जिसमें कम से कम 30 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें अधिकांश बुजुर्ग महिलाएं शामिल हैं। एक हबिस्याली महिला के पैर में गंभीर चोट आई और उनका इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिम्हाद्वार पर हबीस्यालियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु इंतजार कर रहे थे और जब उन्हें मंदिर में जाने की अनुमति दी गई तो भारी भीड़ थी क्योंकि आम भक्तों ने भी मंदिर में प्रवेश किया। मंदिर के अंदर ‘कूर्माबेधा’ नामक स्थान पर जब श्रद्धालु सत पहाच (सात सीढ़ियों का दरवाजा) और घंटी द्वार से प्रवेश कर रहे थे, तब भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई हबीस्याली नीचे गिर गए, कई अन्य लोगों को गंभीर घुटन महसूस हुआ और वे अत्यधिक उल्टी के साथ बेहोश हो गए। मंदिर की सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने उन्हें वातानुकूलित मंदिर कार्यालय कक्ष में भेज दिया और विभिन्न चरणों में जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाने से पहले उन्हें ओआरएस घोल दिया गया। प्रशासन द्वारा बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि मंदिर में बुजुर्ग हबीस्यालियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जो सरकारी खर्च पर महीने भर कार्तिक व्रत रखते हैं, लेकिन यह घटना जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) और नियमित सरकारी पुलिस विफलता को दर्शाती है। कई लोगों ने तीर्थयात्रियों की भीड़ के खराब प्रबंधन को इस घटना का कारण बताया। हालांकि बड़ी संख्या में भक्त पहले से ही सिम्हाद्वार में बैरिकेड्स के पीछे इंतजार कर रहे थे, स्वयंसेवक हजारों हबीस्यालियों को बसों में लाए और उन्हें मंदिर के द्वार पर छोड़ दिया। जब बैरिकेड हटाए गए तो सभी ने अंदर घुसने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मी हबीस्यालियों को मंदिर में सुरक्षित प्रवेश देने में असमर्थ थे। इसके अलावा, एम्बुलेंस सेवा अपर्याप्त थी क्योंकि घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए मंदिर परिसर में असहाय स्थिति में इंतजार करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक के विशाल सिंह ने मीडियाकर्मियों से कहा कि मंदिर में कोई भगदड़ नहीं हुई। उन्होंने बताया कि भीड़ में कुछ श्रद्धालु घायल हो गए, कुछ ने उल्टी और दम घुटने की शिकायत थी। अधिकांश श्रद्धालुओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हमने मंदिर में श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन के लिए पुलिस बल की 15 प्लाटून तैनात की हैं। एसपी ने कहा कि दिवाली और कार्तिक पूर्णिमा के दौरान पुलिस बलों की पांच प्लाटून को और जोड़ा जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^