10-Nov-2023 08:13 PM
5921
हासन, 10 नवंबर (संवाददाता) कर्नाटक के हासन शहर के प्रसिद्ध हासनंबा मंदिर में शुक्रवार को कथित तौर पर बिजली का झटका लगने से भगदड़ मच गई, जिससे कम से कम 10 श्रद्धालु घायल हो गए।
हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीथा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अपराह्न 1.30 से 1.45 बजे के बीच दर्शन के लिए खड़े श्रद्धालुओं में करंट लगने से कुछ लोग घबरा गए और बैरिकेड से बाहर निकल गए। बैरिकेड से बाहर निकलते समय मची भगदड़ में 10 से 14 लोग एक-दूसरे पर गिर गए और घायल हो गए।
उन्होंने कहा,“बिजली अधिकारी यहां हैं, और वे पता लगा रहे हैं कि क्या लोगों को बिजली के झटके से पीड़ित होने की संभावना थी। हम उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, ऊर्जा विभाग ने बिजली बंद कर दी है, और पुलिस ने अप्रिय घटना से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं।”
उन्होंने कहा कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडुराव दर्शन के लिए शहर में हैं। घटना के कुछ समय बाद समस्या का समाधान हो गया और दर्शन हमेशा की तरह जारी रहे। वार्षिक हासनंबा महोत्सव दो से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। यह मंदिर साल में एक बार दिवाली के दौरान खोला जाता है।...////...